अपना PM Kisan Status चेक करें | आज हम जानेंगे की अपना पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करना है!
अगर आपने अपना PM Kisan Yojana के लिए आवेदन जमा कर दिया है और अभी तक उसका भुगतान आपको प्राप्त नै हुआ है तो अब आप पीएम किसान स्टेटस के ऑनलाइन वेबसाइट से अपना PM Kisan Status का पता लगा सकते है! इससे आपको यह पता चलेगा कि आपके आवेदन को मंजूरी मिली है या नहीं, और किस्त आपके खाते में जमा की गई है या नहीं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसे पीएम किसान योजना भी कहा जाता है, भारत सरकार की ओर से चलाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत, सभी किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसकी घोषणा पीयूष गोयल द्वारा अंतरिम केंद्रीय बजट २०१९ में की गई थी। यह योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम से भी जानी जाती है और किसानों को उनकी आर्थिक स्थिति में मदद करने का मकसद रखती है।
आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana के बारे में अगर और जानना चाहते है तो इस बटन पे क्लिक करें!
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Status Check कैसे करें?
PM Kisan Status को PM Kisan Beneficiary Status Check भी खा जाता है! इसको चेक करना काफी हे आसान है! आपको अपना स्टेटस देखने क लिए कही जाने की जरुरत नै है, ये काम आप अपने फ़ोन से भी बड़ी हे आसानी से कर सकते है!
पीएम किसान के बेनिफिशियरी स्टेटस और पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए निम्नलिखित कदम उपयोग करें:
- पहले, पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद, Farmers Corner में जाएं।
- Farmers Corner में, ‘Know Your Status’ पृष्ठ पर क्लिक करें।
इसके बाद, आपको अपना पीएम किसान स्थिति और लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी।
Go to the PM Kisan Homepage > Farmers Corner > Know Your Status
PM Kisan Status Page >> Visit
Step 1. Enter Details ( यह पे आप अपनी जानकारी डाले)
PM Kisan status को चेक करने क लिए सबसे पहले आपको अपना Registration Number डालना होगा! उसके बाद आपको एक तस्वीर दिखेगी, वह से आप Captcha Code को डाल दें और Get OTP पे क्लिक कर दें!
यह करने के बाद को अपने ekyc रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पे एक मैसेज आएगा जिसमे OTP होगा! आप वो OTP को दर्ज करें और Get data पे क्लिक कर दें!
Note: अगर आपके पास PM Kisan Yojana का पंजीकरण नंबर नहीं है, तो ‘Know your registration number‘ पर क्लिक करके आप इसे पता लगा सकते हैं। पीएम किसान स्टेटस की जाँच के लिए आप मोबाइल और आधार कार्ड नंबर का उपयोग नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको केवल पंजीकरण नंबर की आवश्यकता होगी, और आप पंजीकरण नंबर को मोबाइल और आधार कार्ड नंबर से पता कर सकते हैं।
Step 2 – Check PM Kisan Beneficiary Status
अब आपके सामने किसान की साड़ी जानकारी आ जाएगी! यहां से आप अब PM Kisan Samman Nidhi Status के क लिए सारी जानकारी देख सकते है जैसे की अगर वो किसान PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभ लेने के योगे है या नहीं (Eligibility Status of the Farmer), किसान की Personal information, और Latest installment details.
Personal Information of Farmer –
पर्सनल इनफार्मेशन में आपको किसान की निचे दर्शायी गयी जानकारी मिलेगी |
- Registration No. of the farmer
- Name of Farmer
- Address of the farmer
- Date of Registration
- Guardian Name of the farmer
- Registered Mobile No.
अगर आपने अपनी कोई भी जानकारी गलत जमा की है तो आप login करने के बाद इसको ठीक कर सकते है! अपनी जानकारी को ठीक करने क लिए Update Your Details बटन पे क्लिक करना होगा!
Eligibility Status:
पात्रता स्थिति (Eligibility Status): पात्रता स्थिति में ध्यान दें कि आपके तीनो स्टेटस हरे मार्क में होने चाहिए। निचे दिए गए सभी पं Kisan Status की जानकारी यहाँ उपलब्ध होगी:
- जमीन की बीज बोने जाने की स्थिति (Land Seeding)
- ई-केवाईसी स्थिति (e-KYC Status)
- आधार बैंक खाता बोने जाने की स्थिति (Aadhaar Bank Account Seeding Status)
PM Kisan Yojana Latest Installment Details
अगर आप अपनी Payment status की जानकारी देखना चाहते है तो आप इसी वेबसाइट पे देख सकते है! किसान को जितनी भी पीएम किसान की किश्त मिली होंगी वो सब यहां दिख जाएँगी! आप Menu की सहायता से अपनी Installment चुनकर उनकी जानकारी देख सकते है!
PM Kisan status check by Aadhaar Number
Step 1: PM Kisan की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाये!
Step 2: वहा पर ‘Farmers Corner’ के बटन को दबाये!
Step 3: फिर ‘Beneficiary Status’ को चुने!
Step 4: अब आप आधार नंबर की जानकारी डाले!
Step 5: वह आपसे Captcha verification के लिए एक फोटो दिखायेगा! उस फोटो में दिए गए शब्दों को बॉक्स में डाले!
Step 6: ‘Get Data’ के बटन को दबाये!
Step 7: अब आपकी PM Kisan payment status ( पीएम किसान स्टेटस) की जानकारी दिख जाएगी!
PM Kisan Mobile App से अपना PM Kisan Status चेक करें
PM Kisan App पर स्थिति कैसे चेक करें?
Step 1: PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट से PM Kisan मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। आप अपने Android फ़ोन पर Google Play Store पर जाकर ‘PM Kisan App’ टाइप करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2: ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
Step 3: स्थिति देखने के लिए अपनी Details प्रदान करें।